Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedमकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर देवरिया के सौजन्य से स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के चिकित्सको की टीम द्वारा रामपुर बुजुर्ग स्थित सन्दीप सिह के आवास के प्रांगण मे नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।
आजाद नर्सिंग होम के डा. विशाल कुमार सिह ( पूर्व चिकित्सक राज आई हास्पिटल गोरखपुर) की टीम मे सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार , रिया सिह,रागीनी पाण्डेय एवं ब्यवस्थापक झुल्लन पाण्डेय उपस्थित थे ।
इस शिविर में रामपुर बुजुर्ग , रजडीहा , बालेपुर , के कुल 47 लोगो की आंखो की जाँच किया गया और परामर्श दिया गया । लगभग 9 लोगो को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी , एवं जरूरतमंद लोगो को मात्र 200 रूपये में नजर का ‘ जनता चश्मा ‘ भी उपलब्ध कराया गया ।इस शिविर की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह ने किया । इस अवसर पर राजेश सिंह ,विकाश सिह , शंभू गुप्ता , दीनदयाल सिंह इत्यादि गणमान्य लोगो के साथ अनेक महिलाए और पुरुष उपस्थित थे ।
अन्त मे संस्था के ब्यवस्थापक डा. अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगन्तुको का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य मे ऐसे आयोजन और भी होते रहेगें । शिविर के आयोजक सन्दीप सिंह ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने अल्प समय मे हमारे अनुरोध को स्वीकार कर इतना सफल आयोजन सम्पन्न कराकर संस्था ने हमे और समस्त ग्रामवासियो को अभिभूत कर दिया है । ओमप्रकाश सिंह ने समस्त ग्रामवासियो की तरफ से संस्थान और आजाद नर्सिंग होम के समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments