Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज आई केयर, पिपरा बाबू, महराजगंज द्वारा ग्राम पंचायत पकड़ी बिशुनपुर के पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनी आंखों की जांच कराई।
शिविर में कुल 30 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, जिससे लोगों में खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना बड़ी राहत की बात है, खासकर उन परिवारों के लिए जो आर्थिक तंगी के कारण शहरों में इलाज नहीं करवा पाते।
शिविर का सफल संचालन संयोजक अभिमन्यु चौधरी, डॉ. आलोक उपाध्याय और डॉ. प्रीति विश्वकर्मा द्वारा किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को आंखों की नियमित देखभाल, धूल–धूप से बचाव और समय पर जांच की महत्ता भी बताई।
ग्राम प्रधान मु.हुसैन ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। ऐसे शिविर न सिर्फ लोगों को जागरूक करते हैं बल्कि गरीब और जरूरतमंदों के लिए बड़ी मदद साबित होते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर गांव में आयोजित कराए जाएंगे।
ग्रामीणों ने राज आई केयर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से गांव के अनेक लोग लाभान्वित हुए और वे आगे भी ऐसे शिविर की अपेक्षा करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments