गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) फिल्म अभिनेता एवम जनसेवक सी पी भट्ट के द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनाँक 18 नवंबर को गोरखपुर के सहजनवा में
समधिया चौराहा चांदबारी घघसरा रोड पे किया गया।
सैकड़ों मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया ,उन्हें जांच कर के दवा दिया गया। तथा निःशुल्क उनके मोतियाबिन का ऑपरेशन दूरबिन से करा के लेंस लगाया गया।
सी पी भट्ट ने बताया कि इस तरह का आयोजन अभी वो पूरे सहजनवा,विधान सभा में फिर पूरे गोरखपुर जनपद में कराते रहेंगे।
सी पी भट्ट ने अपने अभिनय से करोड़ो दर्शकों का दिल जीता है
अब वो जनता में रील के बाद रियल हीरो बनते जा रहे है।
सी पी भट्ट समाज सेवा में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते रहते है।
राज आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में डा दीपू प्रजापति के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया।
समाज में अंधता को दूर करने के इस अभियान में एक अमूल्य योगदान है।इस शिविर के संयोजक प्रमीत श्रीवास्तव ग्राम प्रधान चांदबारी है।मुख्य अतिथि शशि प्रताप सिंह
(ब्लाक प्रमुख पाली) के द्वारा फीता काट के शिविर का शुभारंभ किया गया। उसके बाद मरीजों का आना शाम तक लगा रहा। सभी लोग इस आयोजन से बहुत प्रसन्न थे। राज आई हॉस्पिटल लाखो लोगो की अंधता दूर कर चुका है। औरआगे भी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
शिविर में सहयोगी रामवतार जी,मुकेश यादव , पंकज सैनी मिनवा, सुनील कुमार यादव, डा अंकित यादव, डा सूरज गौड़, अंकित दुबे,लाल बचन, है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती