Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिःशुल्क दाँतों का परीक्षण कर दवाओं का किया गया वितरण

निःशुल्क दाँतों का परीक्षण कर दवाओं का किया गया वितरण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान यूपी के द्वारा नगर के श्रीराम एजेंसी पर एक निःशुल्क दाँतों का चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया|इस शिविर का उद्धघाटन सिद्धनाथ मंदिर के महन्त रवि गिरि महाराज ने फीता काटकर किया |इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में आए मरीजों के दाँतों की जाँच की | डॉ गर्वित मल्होत्रा ने मरीजों को बताया कि दाँतों की साफ सफाई रखने से दाँतों को मजबूत बनाया जा सकता है |निःशुल्क दन्त एवं चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों को दाँतों के रोगों से संबंधित सभी प्रकार की जांच व दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई ।इस शिविर में डॉ गर्वित मल्होत्रा दाँतों चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की| व फिजिशियन डॉ मकबूल अहमद जाफरी ने आए हुए मरीजों के दाँतों की जाँच कर दाँतो के रखरखाव के विषय में बताया |शिविर में संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह,सचिव गौरव शर्मा सयोजक स्पर्श शुक्ला , उपाध्यक्ष अंशु मल्होत्रा, सदस्य विभा श्री गुप्ता, सौरभ पाण्डेय,शिवम कुमार, उपाध्यक्ष चरणजीत कौर प्रबंधक जगदीश केसरी , अभय सिंह,हीना खान आनद पांडे,अनिल वर्मा, सुनील सिंह,रविन्द्र मिश्रा संतोष पाण्डेय,सलमान खान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments