February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निशुल्क पुस्तक एक्सचेंज का आयोजन

गाजियाबाद(राष्ट्र की परम्परा)
पिछले 8 वर्षो को भांति इस वर्ष भी नौवी क्लास के लिए पुस्तक एक्सचेंज का आयोजन सिद्धयतान फाउंडेशन के साथ बॉलिंटियर ने रविवार को इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क में किया गया, जिसमे कक्षा 6 से उपर की किताबो का निःशुल्क आदान प्रदान किया गया और कई लोग लाभान्वित हुए।
कैंप के संयोजक सुचित सिंघल ने बताया की इस निशुल्क पुस्तक एक्सचेंज के लिए पेरेंट्स का निर्धारित स्थान पर आना जाना लगा रहा, जिसकी जानकारी विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगो को प्रेषित करी गई और कई लोगो को इस कैंप की जानकारी वॉलिंटियर के माध्यम से मिली, जन समर्थन और अच्छे कार्य की भावना से कई अनजान लोगो ने भी अपनी सेवा दी, और आगे लगने वाले कैंप में भी सहयोग का आश्वाशन दिया।
कैंप अयोजन के समर्थन में गुरप्रीत सिंह, खेम़ राज, जयंती , सरिता ने अमूल्य योगदान दिया, अगला निःशुल्क कैंप का अयोजन आने वाले शनिवार/ इतिवार को सुनिश्चित है, जिसकी सूचना जल्द ही व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को दे दी जाएगी।