सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा) मालती देवी स्मृति दिवस के अवसर पर सेवा विभाग देवरिया की ओर से निःशुल्क बीएमडी (Bone Mineral Density) चिकित्सकीय जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विद्या अकादमी स्कूल के प्रबंधक पदम गुप्ता ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इस जनहितकारी प्रयास की सराहना की।
कैंप में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपनी बीएमडी जांच कराई और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किया। समाजहित में आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर में डॉ. मदन मोहन तिवारी, डॉ. निधि तिवारी, डॉ. भरत तिवारी और डॉ. अभ्युदय तिवारी सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। जांच पूर्ण होने के बाद चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यक परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
कैंप के दौरान लोगों को हड्डियों से जुड़े रोगों व बीएमडी जांच के महत्व से अवगत कराया गया।
वार्ता के दौरान डॉ. मदन मोहन तिवारी ने बताया कि बीएमडी जांच शरीर में कैल्शियम व अन्य खनिजों की मात्रा मापती है, जिससे हड्डियों की घनत्व, मोटाई और मजबूती का पता चलता है। यह जांच ऑस्टियोपोरोसिस तथा फ्रैक्चर के जोखिम का पता लगाने के लिए बेहद उपयोगी है। नियमित जांच से लोग हड्डियों की बीमारियों से समय रहते बचाव कर सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर के लिए सेवा विभाग देवरिया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण व आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं।
