आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर, आगरा में चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। संस्थान के प्रधानाचार्य मान सिंह भारती ने बताया कि जनपद के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों पर वॉक-इन सिद्धान्त के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे संस्थान परिसर, बल्केश्वर, आगरा में उपस्थित होना अनिवार्य है। उपस्थित अभ्यर्थी वॉक-इन सिद्धान्त के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे।
प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि प्रवेश लेने के बाद सभी अभ्यर्थियों को अपनी वैरिफिकेशन एवं आवश्यक औपचारिकताएँ 30 अगस्त 2025 की अंतिम तिथि से पूर्व पूर्ण करनी होंगी। जो अभ्यर्थी 29 अगस्त को प्रवेश प्रक्रिया में अनुपस्थित रहेंगे, उनके आवेदन पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने जिले के सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और समय से उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित करें।