Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकराई 4 लोग घायल

चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकराई 4 लोग घायल

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित चार पहिया वाहन की मोटरसाइकिल सवार से टक्कर हो गई जिसमें 3 महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने सभी को अचेत अवस्था में 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि ऋषि चौहान पुत्र राम प्रसाद चौहान 20 वर्ष निवासी काझा खुर्द थाना सराय लखंसी उसके साथ 30 वर्षीय एक अज्ञात महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर मऊ की तरफ आ रहे थे, तभी दूसरी तरफ से जेनब बानो पत्नी मोहम्मद आजम 20 वर्ष तथा आफिया खातून पुत्री बादशाह आलम 19 वर्ष निवासी हबीब नगर नोमानी गेट थाना दक्षिण टोला कार में सवार होकर मऊ की तरफ से जा रहे थे, तभी सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारा और खाई में जा गिरी जिसमें कार में सवार दो महिलाएं तथा मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने टककर की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर सभी को कार से बाहर निकाला और घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments