November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू के संस्कृत विभाग के चार छात्र करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ में 26-27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में संस्कृत विभाग के चार छात्रों ने अपना स्थान बनाया।
संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में सौरभ मिश्र स्नातक तृतीय सेमेस्टर तथा उदय प्रताप सिंह स्नातक प्रथम सेमेस्टर, संस्कृत गीत प्रतियोगिता युवा वर्ग में अनु निषाद परास्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा दुर्गेश शुक्ला स्नातक प्रथम सेमेस्टर भाग लेंगे।
ज्ञात हो यह प्रतियोगिता विगत दो माह से चल रही है। सर्वप्रथम जनपद स्तर पर चयनित होने वाले छात्र मंडल स्तर पर प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। पुनः मंडल स्तर पर जो प्रतिभागी चयनित होते हैं उन्हें ही राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है। इन चार छात्रों ने प्रतिदिन अभ्यास और कठिन अध्यवसाय से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं मेंअपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
संस्कृत भाषण का विषय है ” संस्कृत में जीविकोपार्जन के क्षेत्र एवं उनको प्राप्त करने के उपाय” तथा संस्कृत गीतों में लोकगीत, कजरी, चैता, राष्ट्रीयगीत आदि हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. राजवंत राव सहित विभाग के समस्त शिक्षकों ने इन छात्रों को बधाइयाँ एवं आशीर्वाद दिया तथा राज्यस्तर पर विजयी होने की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।