November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में अवैध तरीके से जानवर की हड्डियां ला रहे हैं चार तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी ने गश्त के दौरान की कार्रवाई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एसएसबी के जवानों ने गश्त के दौरान नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे चार तस्करो को दबोच लिया, यह तस्कर नेपाल की बूचड़खाने से विभिन्न जानवरों की हड्डियां बोरों में भरकर साइकिल पर लाज कर भारतीय क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहे थे तस्करों को पकड़ने के बाद जवानों ने कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
आगामी गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर मुस्तैद है। आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही कड़ाई से पूछताछ करने के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिससे कि नेपाल के रास्ते अराजक और भारत विरोधी तत्व प्रवेश न कर सके। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 59वी वाहिनी एसएसबी के कैलाश चंद रमोला कमांडेंट नेपाल सीमा पर लगातार घूम कर मॉनिटर कर रहें है। जिससे जवानों का मनोबल बढ़ा है। इसी क्रम में प्रचालन गतिविधि के दौरान डी-समवाय बलाईगाँव के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम शर्मा के नेतृत्व में जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 666 के पास नेपाल से भारत अवैध रुप से ला रहें 31 बोरी जानवरों की हड्डी और साइकिल के साथ चार भारतीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी तस्करों ने बताया कि नेपाल के बुचड़खाने तथा मृत जानवरों के हड्डी को खरीदकर सुखाकर बाद में क्रेशर में तोड़कर पाउडर के रुप में भारत में ऊँचे दामों में इसकी तस्करी की जाती है। पकड़े गए सभी तस्करों तथा सामान को क्षेत्रीय वन कार्यालय चकिया बहराइच में आगे की करवाई के लिये भेज दिया गया है।