December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो उप निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मी निलम्बित

गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने अपने कार्यों के प्रति लापरवाह रहने वाले दो उपनिरीक्षक 4 कांस्टेबलों को निलंबित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज थाना कैण्ट के चौकी इंचार्ज इंजीनियरिंग कालेज रहे उ0नि0 अन्जनी कुमार आरक्षी नितेश यादव व आरक्षी दीपक निषाद को अपने कार्यों में लापरवाही बरतने, कर्तव्य के प्रति उदासीनता व गैर जिम्मेदाराना रवैया बरतने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
जबकि खोराबार थाने पर नियुक्त वरिष्ठ उ0नि0 संजय कुमार सिंह को भूमि सम्बन्धी प्रकरणों में कार्यप्रणाली संदिग्ध होने के चलते व समय से उचित कार्यवाही न करने के कारण तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इन सभी लोगों के विरूद्ध विभागीय जांच आसन्न है।