December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में 4 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

👉आरोपी दरोगा और 3 सिपाही लाइन हाजिर

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)1 अगस्त..

बीते दिन तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडिला पांडेय में भाजपा कार्यकर्ता पर हुई पुलिसिया उत्पीड़न के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी एक दरोगा और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। दरअसल, इस मामले को भाजपाई आक्रोषित हो गए थे और बुधवार को पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में तुर्कपट्टी थाने में पहुंच कर मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा सहित भाजपा का एक दल पुलिस अधीक्षक से भी मिला और इस मामले को लेकर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश राय, भाजपा नेता प्रमोद पांडेय और मंडल अध्यक्ष विद्याधर ओझा ने बताया कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होता है तो 3 सितंबर को धरने पर बैठेंगे।

👉पीड़ित परिवार से मिले सांसद

देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी बुधवार की देर शाम आमवा दुबे स्थित पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे तथा परिजनों से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद तुर्कपट्टी एसएचओ से मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून के रखवाले कानून को अपने हाथ में ले लेंगे तो आम जनता को कैसे न्याय मिलेगा। ऐसे लोग सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं। इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, चंद्रप्रकाश यादव चमन, प्रमोद पांडेय, विद्याधर ओझा, शैलेंद्र कुमार तिवारी, रणप्रताप सिंह, राणा प्रताप मिश्रा, दीपक कुमार गोंड, पवन कुमार सिंह व सुनील कुमार आदि मौजूद रहे ।

👉सोशल साइट्स पर चला आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग

इस घटना के बाद चौराहे से लेकर सोशल मीडिया तक जगह-जगह तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जहां एक तरफ तुर्कपट्टी पुलिस की भद्द पिट रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्यवाही को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश भी व्याप्त है। सोशल मीडिया पर लगातार आरोपी एसआई और तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही है।

संवादाता कुशीनगर…