
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। 1 अप्रैल को 9:00 बजे रात्रि के समय बहुताचक उपाध्याय निवासी 60 वर्षीय उमेश पांडे अपने बाइक से बैठकर अपने बच्चों के साथ जहां पर ट्रैक्टर भूसा बना रहा था अखिलेश मिश्रा पुत्र हरिंदर मिश्रा निवासी हरदिया जमीन गांव पहुंचे भूसा बनाने वाली मशीन के पास बगल के खेत में एक और मशीन भूसा बना रही थी इसके चालक द्वारा फोन करके बगल के गांव के लोगों से बताया गया की भूसा बनाने वाली मशीन के मालिक खाना लेकर मशीन के पास आ गए हैं तब तक कुछ ही समय बाद वहां पर एक आदमी आया और उमेश पांडे से उनकी बातचीत होने लगी तब तक बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग वहां पहुंच गए और उमेश पांडे के साथ मारपीट करने लगे यह देखकर भूसा बनाने वाली मशीन को चला रहे परिवार के सदस्यों ने बंद करके खेत में दौड़ कर आया तो उनके ऊपर भी लोग टूट पड़े और मारपीट कर घायल कर दिए खेत मालिक के द्वारा 112 डायल करके सूचना दिया गया सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेल्थरा रोड भिजवाए वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया दो घायलों को जिला चिकित्सालय से दो दिन बाद घर भेज दिया गया लेकिन उमेश पांडे को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया जहां पर तीन दिन इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया उमेश पांडे के पुत्र के द्वारा 2 तारीख को पुलिस चौकी मालदा पर तहरीर दिया गया चौकी प्रभारी मालदा गजानंद यादव के द्वारा बोला गया कि आप लोग इलाज कराया उसके बाद तहरीर दीजिएगा 6 दिन बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ अगर दोनों पक्षों के लोग घायल हैं तो दोनों पक्षों से मुकदमा क्यों नहीं किया गया यह सवाल चौकी प्रभारी मालदा के ऊपर बनता है उनके द्वारा किसका इंतजार किया जा रहा था वहीं थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बॉर्डर का गांव है इसकी मुकदमा को उभाव थाना में होनी चाहिए लेकिन मैं चौकी इंचार्ज मालदा को बोल दिया हूं मुकदमा दर्ज हो जाएगा सबसे बड़ी बात तो यह है की 6 दिन बाद में मुकदमा दर्ज नहीं होता है यह किसकी जिम्मेदारी है मुकदमा दर्ज करना क्या ऐसे ही सब कुछ चलता रहेगा उत्तर प्रदेश सरकार अपराध मुक्त पर काम कर रही है क्या ऐसे ही अपराध मुक्त होगा उत्तर प्रदेश ऐसे सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के वजह से खरीद गांव में दो मर्डर हो गया लेकिन सिकंदरपुर पुलिस आज भी सचेत नहीं है थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर और चौकी प्रभारी मालदा दोनों लोगों के द्वारा बताया गया कि उधर से भी एक लोग 25 वर्षीय गोलू राजभर की चोट है खैर गलती किसी की भी हो मुकदमा दर्ज होना चाहिए और पुलिस को अलर्ट रहना चाहिए हाई कोर्ट के द्वारा यह दिशा निर्देश जारी किया गया है की प्रथम दृश्य सूचना देने पर सूचना कहीं भी पंजीकृत कर ली जाएगी और जीस थाना क्षेत्र का घटना होगा उस थाना क्षेत्र पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा विवेचना घटनास्थल क्षेत्र का थाना ही करेगा ऐसे कुछ भी हो अगर चौकी प्रभारी मालदा का प्राइवेट नंबर की सर्विलांस पर जांच हो जाए तो पता चल जाएगा की मारपीट करने वालों से कितना देर उनकी बात हुई है।
More Stories
अधिकारी जिम्मेदारी से करे अपने दायित्वों का निर्वहन: डीएम
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
विद्युत के मामलों हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन: एडीजे