आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के बिलरियागंज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीना पासवान के पति सहित चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिलरियागंज के पति राजेश पासवान अपने साथी अंबिका प्रजापति स्थानीय व्यापार मंडल के संगठन मंत्री को आजमगढ़ रोडवेज पर हुंडई कार से छोड़कर बिलरियागंज वापस आ रहे थे जो पटवध सरैया के पास स्थित पोखरे के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें चार लोग बैठे बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद आम जनता ने दौड़कर लोगों को बचाया तथा सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज लेकर आई।
जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने तीन लोगों को जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया।
घायल होने वालों में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिलरियागंज मीना पासवान के पति राजेश पासवान पुत्र कोमल पासवान तथा राजेश प्रजापति पुत्र छोटेलाल और छेदी प्रजापति पुत्र जगन्नाथ तथा जयचंद प्रजापति पुत्र छेदीलाल निवासीगड़ बिलरियागंज के हैं। छेदीलाल प्रजापति का अभी भी उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में चल रहा है।
More Stories
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन