Deoria News: देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में एक युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों पर बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि 25 अक्तूबर को आरोपियों ने उनके बेटे को जंजीरहा के पास बुलाकर सुनियोजित साजिश के तहत पिटाई की। जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
बनकटा थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – लेखपाल पर रिश्वत मांगने और अभद्र व्यवहार का आरोप, जांच शुरू
यह भी पढ़ें – सलेमपुर बाजार में युवक को चोरी के आरोप में पीटा, कोतवाली पहुंचा मामला
