July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फोरलेन रेवारीडीह डाई वर्जन बना एक्सीडेंट प्वाइंट

कोपागंज(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शहरोज स्थित फोरलेन रेवारिडीह डाई वर्जन एक एक्सीडेंट प्वाइंट बन गया है।जिसके चलते लोग अब अपनी वाहन लेकर उधर से गुजरने से परहेज करने लगे हैं। लगातार दूसरे दिन सोमवार की रात्रि 2:00 बजे गोरखपुर से तेज गति से आ रही टूरिस्ट बस डाई वर्जन संकेत नही होने पर निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई।जिसमे सवार 14 यात्री बुरी तरह घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को सुबह छोड़ दिया गया।
बताते चले की सारनाथ वाराणसी निवासी श्रद्धालु टूरिस्ट बस से नेपाल स्थित पशुपतिनाथ दर्शन करने गये थे।जहां दर्शन के पश्चात रविवार की रात्रि 2:00 बजे जैसे ही सहरोज रेवारीड़ीह के पास बस पहुंची, रूट डायवर्जन संकेत न समझ पाने के कारण बस पलट गई जिसमें 14 लोग घायल हो गए, प्राथमिक उपचार कराने गए कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों में विशाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह 22 वर्ष ,राजकुमार यादव पुत्र नखडू लाल यादव 30 वर्ष, संदीप पुत्र शिव शिवलाल 30 वर्ष, सूरज पांडे पुत्र विश्वनाथ पांडेय 28 वर्ष, निवासी सारनाथ इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर इरशाद अहमद से उपचार कराने के पश्चात अपने-अपने गंतव्य को चले गए।
इनसेट..
कोपागंज थाना क्षेत्र के शहरोज स्थित रेवारीडीह मार्ग पर फोरलेन सड़क पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है।लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा कोई भी मार्ग डाई वर्जन का संकेतक नही लगाया गया है।जिसके चलते आए दिन इस प्वाइंट पर दुर्घटना घटित हो रही है।
इनसेट..
शनिवार की बीती रात्रि करीब एक बजे गोरखपुर से मऊ जा रहे कार घने कोहरे और कोई डाई वर्जन संकेतक के नही होने के चलते निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से नीचे गिर पड़ा था।अधिक कोहरा होने के चलते मऊ की तरफ से आ रहे वाहन अचानक पुल से गिरे कार को देख लोग जबतक कुछ समझते तबतक एक के एक पांच वाहन एक दूसरे से टकरा गए।इस दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया की घायलों को जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है।