Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी मण्डल के चार कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

वाराणसी मण्डल के चार कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे माथुर ने महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 06 मई, 2025 को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 04 कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर, नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के सीवान कचहरी स्टेशन पर की-मैन के पद पर कार्यरत राजन कुमार यादव ने 29 दिसम्बर,2024 को ट्रैक की गश्ती के दौरान किमी. 8/14-15 पर ए.टी.वेल्ड क्रैक देखकर तुरन्त जागलिंग कर ट्रैक को सुरक्षित किया, जिसके कारण सुरक्षित रेल परिचालन होता रहा और ट्रैक की सुरक्षा एवं संरक्षा पर कोई प्रभाव नही पड़ा। छपरा जं0 पर ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार ने छपरा कचहरी से छपरा जं0 स्टेशन के मध्य किमी. 325/21-23 के बीच पेट्रोलिंग के दौरान रेल फ्रैक्चर देखकर तुरन्त इसकी सूचना पर्यवेक्षक को दिया, जिसके उपरान्त ट्रैक को ठीक किया गया। परिणामस्वरूप ट्रैक पर किसी प्रकार खतरा नही हुआ। छपरा कोचिंग डिपो में तकनीशियन के पद पर कार्यरत मदन कुमार ने 27 जनवरी,2025 को रोलिंग परीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या-15115 के एक कोच का प्राइमरी आउटर स्प्रिंग टूटा हुआ देखकर पर्यवेक्षक को सूचित किया। फलस्वरूप इस कोच को गाड़ी के रेक से अलग कर मरम्मत हेतु भेजा गया। बैतालपुर स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत नीलेश कुमार ने 14 फरवरी,2025 को बैतालपुर स्टेशन के समपार संख्या-135/ए सी पर कार्य के दौरान किमी. 461/37 पर लाइन संख्या-1 में रेल पटरी टूटा हुआ देखा, जिसकी सूचना इन्होंने तुरन्त स्टेशन मास्टर बैतालपुर को दिया। स्टेशन मास्टर द्वारा इंजीनियरिंग विभाग को सूचित किया गया जिससे ट्रैक को ठीक कराया गया। नीलेश कुमार की सतर्कता से एक सम्भावित दुर्घटना को बचाया जा सका। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उक्त कर्मचारियों की सराहना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments