July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अब तक चार प्रत्याशी कर चुके हैं नामांकन

गुरुवार को बसपा से जावेद अशरफ पिंटू साहनी ने किया निर्दल नामांकन, जावेद अशरफ के ऊपर सात मुकदमे है दर्ज

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने गुरुवार को किया नामांकन। अब तक गोरखपुर लोकसभा से चार प्रत्याशी कर चुके नामांकन ।
गोरखपुर लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ व निर्दल पिंटू साहनी ने एडीएम वित्त कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर रोहित मौर्य सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के समक्ष नामांकन किया।
गोरखपुर लोकसभा से आज 6 प्रत्याशियों संजय सिंह भारतीय सर्व धर्म पार्टी, श्रवण चौहान जनवादी पार्टी, दिव्यमान पांडेय भारतीय युवा जन एकता पार्टी, मकसूद आलम निर्दल, जमीरउद्दीन अहमद मुस्लिम मजलिस पार्टी, मृदुल कुमार श्रीवास्तव निर्दल ने अपना-अपना पर्चा लिया, कुल 11 सेट पर्चा लिया । बहुजन समाज पार्टी से जावेद अशरफ के ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं 6 कोतवाली थाने एक तिवारीपुर थाने में इनके पास मारुति अर्टिगा 1250000 एक्टिवा 75000 होंडा डीओ 95000 जावेद असरफ के पास 1681 स्क्वायर फीट में पुश्तैनी 45 लाख का मकान और 42 लाख का एक फ्लैट इनके पास मौजूद है। बांसगांव लोकसभा से पांच प्रत्याशियों गया प्रसाद, अमरेंद्र प्रताप चंद सिकंदर, यशोदा नंद चौधरी, कौशल किशोर ने अपने अपने पर्चे कुल दस पर्चे लिए गए, रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बासगांव प्रदीप के पास से पर्चे लिए। बांसगांव लोकसभा से कोई प्रत्याशी नामांकन आज नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं कर रहे थे नामांकन सुरक्षा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपने सहयोगियों क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के साथ रहे। मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह भी रहे मौजूद।