
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाम के झाम में फसाते हुए आम जनमानस के आवागमन में अवरोध उत्पन्न करने वाले चार बसों को, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्याम देव बिंद के नेतृत्व में सीज किया गया और शहर में अवैध तरीके से नो एंट्री में लापरवाह तरीके से खड़ा कर यातायात प्रभावित करने वाले 20 वाहनों को क्रेन से उठाकर पुलिस लाइन यार्ड /जल कल पार्किंग में नियमा अनुसार खड़ा कर विधिक कार्रवाई की गई, जिन में चार बस रोडवेज बस स्टेशन पर मनमौजी तरीके से रोडवेज के आला अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के वजह से खड़ा कर सवारियां भरते हैं जिससे रोड जाम हो जाता है। जिसके चलते आवागमन सुचारू रूप से चलने में यातायात पुलिस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे लापरवाह चार बसों को ट्रैफिक पुलिस ने सीज कर यार्ड में खड़ा करा कर वैधानिक कार्यवाही किया।
