भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश बिहार बार्डर सीमा क्षेत्र के पास स्थित बनकटा थाना क्षेत्र व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में चोरी एवं झपट मारी की घटनाओं में बेतहाशा रूप से वृद्धि होने एवं खुलेआम अपराध की घटनाओं से आम जन जीवन में भय व्याप्त है।
बताते चलें कि बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी सराय ग्राम पंचायत स्थित आर ओ प्लांट के संचालक राहुल कुशवाहा पुत्र नथुनी कुशवाहा द्वारा 17 मार्च 024 को बनकटा थाने में दिए अपने तहरीर में बताया है कि उनके द्वारा अपने दरवाजे पर खड़ी दो मैजिक गाड़ियों में से एक ही रात दो बैट्री चोरी कर लिए जाने की तहरीर दिया गया है वहीं सूत्र बता रहे हैं कि ठीक उसी रात उसी दरम्यान ही आस पास उसी गांव के लोगों की कुल चार बैटरी एवं एक टुल्लू पंप खुला है।जिसमें गांव के ही अन्य लोगों के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी सहित राहुल कुशवाहा पुत्र नथुनी कुशवाहा की दो बैट्री, राम शकल हरिजन के ट्रेक्टर की एक बैट्री,रमाशंकर कुशवाहा इंगुरी लाला टोला के ट्रेक्टर की एक बैट्री, सहित ये सभी एक ही रात में खुली हैं।
जबकि भैसही निवासी राधे श्याम जो बनकटा थाने के बगल में अपने फोटो कापी की दुकान करते हैं घर जाते समय झपट्टा मारों के द्वारा मोबाइल के गायब किए जाने की सूचना आन लाइन दर्ज कराया है उनका कहना है कि दो मोटर सायकल सवार घर जाते समय 16 फरवरी को पीछे से हाथ से मोबाइल छीन कर अहिरौली बघेल के तरफ भाग निकले थे। उसके बाद से क्यामुदिन ग्राम भैसही के लड़के के हाथ से एक, फिर कुर्बान अली के घोठा के पास से एक, व एक अन्य अज्ञात महिला से जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के पास से एक, जबकि भैसही के ही निवासी एक किसी अन्य पटेल के हाथ से एक ,अब तक उसी जगह के आस पास में ही लगातार भैसही के अंतर्गत ही यह घटनाएं हुई हैं। सूत्र बता रहे हैं की यह सारी घटनाएं महज एक माह के इर्द गिर्द में ही घटी हैं। वहीं इसको ले कर बनकटा क्षेत्र के आम जन मानस में भी व्यापक रूप से भय का माहौल व्याप्त है।
जबकि जब इन घटनाओं को ले कर थाना प्रभारी बनकटा अमित कुमार राय से वार्ता किया गया तो पहले तो उनके द्वारा ऐसी किसी घटना से ही साफ तौर पर इनकार कर दिया गया एवं साथ ही यह कहा गया कि आप ही को कैसे पता चला है ।
फिर जब बैटरी चोरी गए एक शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है और उसकी कापी पत्रकार के पास मौजूद है बताया फिर खुद को दो रोज से अवकाश पर रह कर आने की बात कह इसे देखने और दिखवाने की बात कही गई है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि