December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोकशी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने तमंचा,बोलेरो, गाय काटने का उपकरण बरामद किया

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
गंभीरपुर पुलिस ने शुक्रवार की भोर मे हुई मुठभेड़ मे गोकशी करने वाले 04 अभियुक्तो को नाजायज तमंचा, कारतूस, गाय काटने के उपकरण व एक बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा मे गोमांश बरामद की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थानाध्यक्ष गम्भीरपर विजय प्रकाश मौर्य मय हमराह क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अम्बेडकर जयंती पर मूर्ति चेकिंग मे कस्बा बिन्द्राबाजार में मौजूद थे कि, मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मगराँवा मे कब्रिस्तान के बगल सिवान में कुछ लोग मिलकर गाय काटकर गोमांस को बेच रहे है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गम्भीरपुर हमराहियों के साथ तत्काल ग्राम मगराँवा कब्रिस्तान के पास पहुँचे कि वहां पर मौजूद अभियुक्त अपने आप को पुलिस से घिरा देख ललकारते हुए भागने लगे, पुलिस जब घेराबंदी शुरू की तो पुलिस पर फायर झोक दिया जिससे पुलिस बाल बाल बच गई और कब्रिस्तान के आगे सिवान मे भाग रहे ताबिश 21 वर्ष पुत्र सालिम, इश्तियाक 40 वर्ष पुत्र तैयब, अबू फैज 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद यूसुफ व अरमान 24 वर्ष पुत्र अल्ताफ को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया। सभी आरोपी मंगरावां इस्लामपुरा थाना गंभीरपुर के निवासी हैं। मौके पर 1 कुन्तल 35 किलो गोमांश बरामद हुआ तथा उनके पास से एक कट्टा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा गाय काटने के उपकरण एक चापड़ लोहे का, दो चाकू व एक ठीहा लकड़ी का बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी गलती की मांफी मागते हुए सभी ने एक स्वर मे बताया कि हम लोग गाय को काट कर उसका माँस आस पास के गाँवो मे गाड़ी से ले जाकर बेचते है, और उससे जो पैसा मिलता है उससे अपने व अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते है।चारों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा दिया गया।