Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रम वीर के निर्देश में चलाए जा रहे कच्ची शराब, देशी शराब, अवैध अंग्रेजी शराब निष्कर्षण व परिवहन तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देश में क्रम में क्षेत्राधिकारी बरहज के पूर्वेक्षण में मईल थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मार्निंग वॉक चेकिंग के दौरान पिंडी मोड भागलपुर थाना मईल के पास मुखबिर की सूचना पर दो चारपहिया वाहनों से 85 पेटी अवैध शराब बंटी बबली , 60 प्लास्टिक के कैरेट के साथ दुग्ध लिखे वाहन महिंद्रा पिकअप बोलोरो वाहन से तस्करी हेतु ले जा रहे देशी शराब को बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और इनके विरुद्ध भारतीय दण्ड संख्या की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अभिषेक मिश्र पुत्र स्व विकाश मिश्र निवासी रोहुवार विशुनपुर थाना सिरौली जनपद देवरिया, दीपक यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी मुरासो थाना मईल जनपद देवरिया,शिवकुमार यादव पुत्र रामध्वज यादव निवासी डुमरी हटवा थाना लार जनपद देवरिया ,अभिषेक तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी बडया फुलवरिया थाना भालुवनी जनपद देवरिया को अवैध शराब और गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments