मनकापुर,गोंडा।। (राष्ट्र की परम्परा)/RKP NEWS । विश्व हिंदू परिषद जिला नंदिनी नगर का स्थापना दिवस विभिन्न प्रखंडों में मनाया गया।
जिला अध्यक्ष विजय किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में प्रखंड मनकापुर का चौधरी मैरिज हाल में,प्रखंड छपिया का ब्लाक सभागार मसकनवा में,प्रखंड बभनजोत का हनुमान गढ़ी मंदिर गौराचौकी में विहिप का स्थापना दिवस मनाया गया।इसी क्रम में प्रखंड तरबगंज का किसान बालिका इंटर कालेज में,प्रखंड बेलसर का ब्लाक सभागार में,प्रखंड वजीर गंज का पंचायती सभागार में स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विभाग संगठन मंत्री धर्मेंद्र,वक्ता के रूप में विभाग संयोजक बजरंग दल शारदा कांत पांडेय रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह ने किया।स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि आगामी 23 अगस्त मंगलवार को प्रान्त संगठन राजेश सिंह के मजूदगी में जिला नंदिनी नगर तहसील मनकापुर क्षेत्र के पंचायती शिशु मंदिर में प्रखंड मनकापुर,छपिया,बभनजोत व तहसील तरबगंज क्षेत्र के नाबगंज मैरिज हाल में प्रखंड तरबगंज, बेलसर,वजीरगंज,नाबगंज का भव्य रूप से स्थापना दिवस मनाया जाएगा।जिसमे प्रखंडों के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने को कहा गया है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सोनू सिंह,सतीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी राकेश दत्त राम पांडेय,आनंद श्रीवास्तव,रविपाल सिंह,अनुराग तिवारी,संतोष मौर्य,महेंद्र कश्यप, इंद्रजीत मिश्रा,विजय श्रीवास्तव, वीर प्रताप सिंह,विशाल शर्मा,गिरिजेश कसौधन आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.