November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आदित्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मनाया गया स्थापना दिवस

झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
आदित्य पब्लिक सिनियर सेकेंडरी स्कूल झंगहा का स्थापना दिवस मंगलवार को, धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी चौरी चौरा शिवम् सिंह, प्रोफेसर एसपी त्रिपाठी, एमजीपीजी कालेज गोरखपुर, केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी चौरी चौरा शिवम् सिंह ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य है, कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास से सफलता हासिल की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य के चरित्र का विकास होता है। शिक्षा सिर्फ नौकरी व पैसा कमाने का माध्यम नहीं है, यह सभ्य समाज का निर्माण भी करता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि इस विद्यालय को बच्चों की बेहतरीन शिक्षा दीक्षा और उनके प्रगति के लिए खोला गया है। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रिकार्डिंग गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य की प्रस्तुति अधिकांश छोटी उम्र की बच्चियों ने दिया। उन्होंने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर आयोजित कार्यक्रम में समा बांध दिया। इसके अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने दहेज प्रथा, बाल मजदूरी और सोशल मीडिया सहित कई अहम पहलुओं पर नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में स्कूल ने नए आयाम स्थापित किए और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास में अप्रतिम योगदान देता रहा है।
इस अवसर पर बौठा और अमारी के ग्राम प्रधान, अभिभावक, छात्र छात्राओं सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।