February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के छात्रवृति आवेदनों का अग्रसारण 18 तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्री-10 (कक्षा 9-10) एवं पोस्ट- 10वीं छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा अंतिम रूप से प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थान स्तर से संशोधित समय सारणी के अनुसार प्राप्त, सत्यापित एवं अग्रेषित किया जाना है।
उक्त के संबंध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीशचन्द्र ने बताया है कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के स्तर से (कक्षा 9 से 12 तक एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु) छात्रों के आवेदन पत्र निम्नानुसार जॉचोंपरान्त अग्रसारित किये जाने की निर्धारित समयावधि (कक्षा 9-10 से कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए) 18 जनवरी 2025 तक सुनिश्चित किया गया है। शासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार निर्धारित तिथि तक छात्र-छात्राओं का डाटा ऑनलाइन अग्रसारित न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित विद्यालय-शिक्षण संस्थान का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।