March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रयागराज कुंभ जा रही फॉर्च्यूनर बरेजी पुल पर पलटी, तीन घायल

मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे राम जानकी मार्ग पर बरेजी पुल के उत्तरी अप्रोच के नीचे अनियंत्रित होकर लगभग 25 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों में से तीन घायल हो गए, जबकि ड्राइवर सुरक्षित बच गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को गाड़ी से निकालकर सड़क किनारे लिटाया। संयोग से घायलों का लार के पूर्व नगर अध्यक्ष से पारिवारिक संबंध था, जिसके चलते ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही पूर्व अध्यक्ष अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए लार स्वास्थ्य केंद्र ले गए। मौके पर पहुंची राष्ट्र की परम्परा समाचार पत्र की टीम ने जब ड्राइवर प्रियंकल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सुबह का अंधेरा होने के कारण रास्ता स्पष्ट नहीं दिखा और गाड़ी सीधे गड्ढे में गिरकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर का नंबर BR 01 एफ क्यूं 9500 है। राम जानकी मार्ग पर स्थित बरेजी तिराहे के पास आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक कोई बाउंड्री वॉल नहीं बनाई गई है और न ही यातायात संबंधी कोई संकेतक लगाए गए हैं। इसके चलते हर दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग, देवरिया पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग को लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यहां किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।