संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम असर्फाबाद निवासी भूतपूर्व सूबेदार मेजर सदानंद यादव का बुधवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्व. यादव का अंतिम संस्कार मगहर स्थित आमी नदी के तट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। भूतपूर्व सैनिक जनार्दन यादव के नेतृत्व में सैनिक प्रकोष्ठ के साथियों सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि देने वालों में रामधनी यादव, नरसिंह यादव, शैलेंद्र यादव, केशव प्रसाद, विद्यासागर, हरिराम यादव, परमेश्वर यादव, प्रधान रामहरख यादव, भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के संयोजक अत्रेश श्रीवास्तव, गौरव निषाद, राकेश निषाद, कृष्ण कुमार, दिवाकर यादव, विनोद यादव, राधेश्याम यादव, जितेन्द्र निषाद सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
सभी ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि स्व. मेजर सदानंद यादव अपने सेवाभाव, अनुशासन और सामाजिक योगदान के लिए सदैव याद किए जाएंगे।
भूतपूर्व सूबेदार मेजर सदानंद यादव का निधन, आमी तट हुआ अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES
