December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व सपा विधायक विभिन्न मांगो को देकर देंगे धरना

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर वीरपुर चौराहे पर एक दिवसीय धरना 22 को

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन वीरपुर मिश्र चौराहे पर दिनांक 22 दिसम्बर को दिन में 12 बजे से आयोजित किया जाएगा । जिसमे मुख्य रूप से बढ़ती महंगाई, चोरी, डकैती, बलात्कार, बिजली कटौती और फर्जी बिजली बिलों से के खिलाफ , जर्जर हालत में मार्गो सलेमपुर व बरहज तहसील की सभी सड़कें टूटी हुई है इनकी दुरुस्त किया जाय,और सलेमपुर से भागलपुर व रामजानकी मार्ग तक ली गयी जमीन का बाजार दर से चार गुना मूल्य दिया जाये ।जनता की सुविधा के लिए भागलपुर कंक्रीट पुल और मोहन सेतु का शीघ्र लोकार्पण किया जाये , क्षेत्र के देवसिया, मईल एवं अन्य स्थानों पर हो रहे नदी कटान को रोकने के लिए अवरोधक का निर्माण कराया जाय।,बेलडाड़, बरौली से देवरिया मार्ग,भलुअनी-करौदीन-पकड़ी मार्ग,पैना से भैदवान ब्रह्मचारी मोड़ तक,गोपवापार से नदुआं, बरहज मार्ग,मईल-भागलपुर की शेष मार्ग, सोनाड़ी से बरौली, खुखुंदू से टेकुआं तक गड़ेर मार्ग,बरहज में पीपा पुल शीघ्र चालू कराया जाये तथा मोहन सेतु तैयार कराया जाये,बरहज से बरांव तथा बरांव से पकड़ी होते हुए देवरिया मार्ग,सलेमपुर से बरहज रेल मार्ग को दोहरी बड़हलगंज तक बढ़ाया जाए इन मांगों को लेकर सपा पूर्व विधायक अपने समर्थकों को लेकर एक दीवशीय धरना देंगे और प्रशासन तक अपनी मांग पहुंचाएंगे इस संदर्भ में इन्होंने उपजिला अधिकारी बरहज को पत्र देकर अवगत कराया।