Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूर्व सैनिकों ने फूंका...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूर्व सैनिकों ने फूंका पुतला,मुर्दाबाद के लगाये नारे

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ देश भर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। नौतनवां नगर स्थित गांधी चौक पर भूतपूर्व सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के समर्थन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष नर बहादुर राना एवं पूर्व सैनिकों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की घटना बेहद ही कायराना और शर्मनाक है। इस घटना की घोर निंदा करते है।देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से हम सभी अपील करते हैं कि एक बार फिर से आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की जाए और उन्हें सबक सिखाया जाए ताकि इस तरह की कायराना हरकत आतंकवादी फिर से न करने पायें। इस दौरान डमरू बहादुर गुरुंग, मोहन थापा, श्याम किशोर थापा, अजय राना, रामकुमार थापा, ओम बहादुर थापा, रीखीराम थापा सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments