Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedसंकल्प दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई एवं महामना...

संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई एवं महामना की जन्म जयंती

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

बुधवार को भाटपार रानी तहसील के स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्तिथ स्मार्ट क्लास में महामना पंoमदन मोहन मालवीय भारत रत्न एवं भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के पूण्य अवसर पर दोनों ही महामानव जनों को समारोह पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया| वहीं समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल ने किया तथा संचालन प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय द्वारा किया गया| समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पं.दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के जन्तु विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त आचार्य प्रोफेसर एस के त्रिपाठी ने कहा कि पं.मदन मोहन मालवीय ने गुलाम भारत में शिक्षा की ज्योति जलाकर भारतीय स्वातंत्र्य संग्राम को नई धार दी गई तो वहीं पं.अटलबिहारी बाजपेई ने स्वातंत्र्योत्तर काल में भारतीय राजनीति को नई दिशा मिली| डॉ पवन कुमार राय ने कहा पं.मदन मोहन मालवीय शिक्षा जगत के पुरोधा थे तो पंडित अटल बिहारी बाजपेई भारतीय राजनीति के अजातशत्रु| इन दोनों ही महामानवों का देश के लिए अप्रतिम प्रदेय है| कार्यक्रम की सफलता को लेकर संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने संबोधन में कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वहीं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का देश के लिए अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर सराहना की। उपस्थित आचार्य, कर्मी तथा विद्यार्थियों ने पं.मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर तथा पं.अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावांजलि अर्पित किया|
इस अवसर पर समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार पाण्डेय, जन्तु विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ मनोज कुमार सिंह,शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, सोनू सिंह, दिवाकर प्रसाद, भगवान गुप्ता, लालजी प्रसाद तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments