सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।तहसील क्षेत्र की ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद निवासिनी सुंदरी देवी पत्नी गणेश प्रसाद द्वारा ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद के पूर्व में प्रधान रहे ताहिर सिद्दीकी पुत्र कलीमुल्लाह पर आवास दिलाने के तहत रुपए लेने का आरोप लगा है पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आवास के नाम दिए रुपए उसने कर्ज लेकर दिया था जिसका वो ब्याज देती आ रही है । महिला ने पांच हजार रुपए वर्ष 2016 में आवास के नाम पर दिए थे जिसे अब आठ वर्ष पूरा होने को है लेकिन पूर्व प्रधान ने आवास दिलाने के नाम पर लिए रकम को वापिस नहीं किया महिला ने पुलिस थाना कोतवाली सलेमपुर पर तहरीर देकर आवास के नाम पर दिए हुए रुपए को ब्याज सहित लेने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है महिला ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद की मूल निवासिनी है वही अनुसूचित समाज से आती है वही आपको बताते चले कि वर्ष 2018-19 में हुए वित्तीय अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी देवरिया द्वारा 49 गांव को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें हडुवा उर्फ औरंगाबाद भी शामिल था व उस समय के प्रधान ताहिर सिद्दीकी थे जिनपे उसी गांव की महिला ने आवास लेने के नाम पर गम्भीर आरोप लगाए है
More Stories
वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित
अखंड कीर्तन के समापन पर गरीबो मे बांटे गए कंबल
लूट की घटना का सफल अनावरण