
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, विद्युत कटौती,टूटी खस्ताहाल सड़कों,बढ़ते अपराधिक घटनाओं ,राम जानकी मार्ग के जमीन अधिग्रहण में किसानों को सर्किल रेट से चारगुना अधिक मुवावजा देने आदि स्थानीय समस्याओं के मांग/विरोध को लेकर दिनांक 10 सितबंर को क्षेत्र के धनगड़ा चौराहे पर दिन में 3 बजे से सपा के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई के नेतृत्व में धरना सभा का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की