
सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने मंगलवार को बलिया मार्ग स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता मुन्ना बहादुर को खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल मुन्ना बहादुर की नहीं, बल्कि पूरे जिले की है।उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को जनता की सबसे बड़ी समस्या करार दिया। कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक सुचारू रूप से बिजली पहुंचाना है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अगर अधिकारी समय से जिम्मेदारी निभाते तो लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।राजधारी सिंह ने हाल की घटना की निंदा करते हुए विभागीय कर्मचारियों को भी दोषी ठहराया। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता मुन्ना बहादुर कई बार विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा चुके थे, लेकिन अफसरों की लापरवाही से समस्या जस की तस बनी हुई है।पूर्व मंत्री ने साफ किया कि भाजपा कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ मुन्ना बहादुर के साथ खड़ी है। यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि जनता के हित का है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाना है।उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस आंदोलन को मजबूती दें, ताकि विभाग को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो और आम नागरिकों को राहत मिल सके प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता प्रयाग चौहान, जयराम पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।