
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरकुलवा के महुआपाटन में भाजपा सरकार द्वारा द्वेषवश महुआ पाटन बाजार के लगभग डेढ़ सौ ग्रामवासियों के घर गिराने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। अब तक करीब 20–30 गरीब परिवारों के घर तोड़े भी जा चुके हैं।
इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही की जानकारी मिलते ही सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों की पीड़ा सुनी।पीड़ित गरीबों के टूटे घर देखकर वे भावुक हो उठे। श्री त्रिपाठी ने सरकार से यह मांग की है कि जिन गरीबों के घर तोड़े गए हैं उन्हें 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।वही शेष घरों को तोड़ने के लिए लगाए गए नोटिस को तत्काल वापस लिया जाए।एवं जिला अधिकारी महोदय स्वयं आकर मौका का निरीक्षण करें।
अन्यथा एक नवम्बर से डेरा डालो घेरा डालो के रूप में बृहद आंदोलन किया जायेगा। और सपा सरकार बनते ही जिनका घर गिरा हैं उनको 25-25 लाख रुपया दिलाने का कार्य करूँगा।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष फखरुद्दीन खान,संजय कुमार मल्ल,सुभाष पाठक,भगवती मिश्रा,रामशंकर कुशवाहा,राकेश राय,उमेश यादव,मुकेश सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।