सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर सुधाकर गुप्ता ने शुक्रवार को नगर स्थित गांधी चौक पर नगर पंचायत सलेमपुर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी सलेमपुर को सौंपते हुए नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।
धरने को संबोधित करते हुए सुधाकर गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत सलेमपुर के अगल-बगल स्थित गांवों को शामिल कर नगर पालिका सलेमपुर का गठन किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए एक स्वतंत्र जांच कमेटी गठित की जाए।
उन्होंने नगर पंचायत में नियुक्त आउटसोर्सिंग कर्मियों की भी जांच की मांग करते हुए कहा कि कई ऐसे लोग नियुक्त हैं जो नगर पंचायत का कार्य करने के बजाय अध्यक्ष के निजी कार्यों में लगे रहते हैं। साथ ही नगर पंचायत सलेमपुर में अब तक हुए सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और लागत की जांच कराने की मांग भी की गई।
धरने के दौरान फल विक्रेता सुरेश गौड को ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग उठाई गई। इसके अलावा पशु से बोलेरो टकराने की घटना में मझौलीराज निकासी दो ब्राह्मण परिवारों के युवकों की हुई हत्या के मामले में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।
भीषण ठंड को देखते हुए धरनास्थल से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी गई। अंत में सुधाकर गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सभी लोग बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान शिवशंकर जायसवाल, सौरभ, भुलन चौहान, बहादुर प्रसाद, नितेश कुमार, राजेश रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
