
मध्य प्रदेश ( राष्ट्र की परम्परा )
राज्य अंतर्गत छतरपुर के महाराजपुर और चंदला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे एम पी के पूर्व भाजपा मंत्री रामदयाल अहिरवार का बीमारी के कारण निधन होगया, उन्होंने 90 साल की आयु में अंतिम सांस लिया है तथा सोमवार को विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार भाजपा के मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राम दयाल अहिरवार का निधन हो गया। उन्होंने शनिवार 13 अगस्त को 90 साल की उम्र में छतरपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह छतरपुर जिले के महाराजपुर और चंदला विधानसभा क्षेत्रों से पांच बार विधायक रहे।पार्टी के दिग्गज नेता रामदयाल अहिरवार ने किसी सदमे के कारण पार्टी छोड़ दी थी।
रामदयाल अहिरवार महाराजपुर और चंदला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं। इसके अलावा वह दो बार राज्य मंत्री भी रहे, उन्हें परिवहन और गृह राज्य मंत्री के साथ-साथ जल संसाधन मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई थी।अपने सहज स्वभाव के लिए विख्यात रामदयाल की छवि प्रदेश के स्थायी विधायक के रूप में थी। उनका दाह संस्कार सोमवार को सनातन धर्म के अनुसार किया जाएगा। उनके निधन की खबर से पार्टी में शोक की लहर छा गई है।
More Stories
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
पटना के मशहूर कारोबारी की हत्या से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने साधा निशाना