बहराइच (राष्ट्र की परम्परा RKP NEWS)बाबागंज विधानसभा नानपारा के कांग्रेस पार्टी कार्यालय बाबागंज झंडारोहण स्थल का आज धीरज गुर्जर राज्य मंत्री राजस्थान सरकार द्धारा निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री जी का डॉ. ए.एम. सिद्दीकी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नानपारा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। निरीक्षण के समय राष्ट्रीय सचिव शिव पाण्डेय प्रशासन प्रभारी उ0प्र0 काग्रेस, ज्ञानेश शुक्ला प्रदेश सचिव प्रभारी, जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, अमरनाथ शुक्ला, एराज कांग्रेसी जुगनू खां, बद्री सिंह, सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. सिद्दीकी के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से 4 सितंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में महंगाई विरोधी रैली में भाग लेने का आह्वान किया तथा 7 सितंबर को भारत जोड़ो अभियान को सफल बनाने की अपील की।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती