Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेछह नए उड़न दस्ते का गठन,विधानसभा चुनाव में करेगी निगरानी

छह नए उड़न दस्ते का गठन,विधानसभा चुनाव में करेगी निगरानी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)24जनवरी..

जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पूर्व में गठित विधानसभा वार उड़नदस्ता टीम को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 उड़न दस्ता टीम का गठन करने का आदेश दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ये उड़न दस्ते रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर और बरहज में निर्वाचन व्यय की निगरानी करेंगे। चुनाव के दौरान रिश्वत की मदो का नकद या वस्त्र के रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद, शराब, संदेहास्पद वस्तुओं या असामाजिक तत्व आदि पर भी नजर रखने का कार्य भी करेगी। जब भी नकद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होगी, उड़नदस्ता टीम मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही करेगी। उड़नदस्ता टीम आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करेगी। रिश्वत की वस्तुएं जब्त करेगी, व्यक्तियों एवं गवाहों से साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही बयान भी रिकॉर्ड करेगी। समस्त प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। शिकायतों की प्राप्ति पर उड़न दस्तों द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मानक प्रचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा। उड़नदस्ता टीम नकदी/अन्य मदों संबंधित शिकायतों पर अपने दैनिक रिपोर्ट अनुलग्नक 8 ख पर तथा आदर्श आचार संहिता संबंधित शिकायतों पर अपनी दैनिक रिपोर्ट अनुलग्नक ख 9 पर पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करेगी।

संवादाता देवरिया..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments