July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन सुरक्षा टीम ने मारा छापा, जंगली लकड़ी सहित दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सोहगी वरवां वन्य जीव प्रभाग के पकड़ी वन रेंज के अन्तर्गत जगपुर बीट 2 मे 11 मई शनिवार को लगभग 12:00 बजे दिन में ग्राम पंचायत बागापार टोला करनहियां मे छापामारी कर जंगलली लकड़ी सहित मौके से हाथ आरा भी बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी रेंज के जगपुर-2 अंतर्गत ग्राम पंचायत बागापार टोला करनहियां मे 11 मई शनिवार को लगभग 12:00 बजे लक्ष्मण पुत्र छोटेलाल निवासी बागापार टोला- करनहिया के घर जंगल से लाकर चिरान किया जा रहा था। सूचना पर छापा मारा गया तो मौके से चिरान करते समय चेतू पुत्र राम लखन व रामविलास पुत्र परमेश्वर निवासी बागापार टोला बटोरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को मौके से गिरफ्तार किया गया। चिरान कराने वाला व्यक्ति लक्ष्मण पुत्र छोटेलाल मौके से फरार हो गया। बरामद सामान, अभियुक्त को पकड़ी रेंज विधिक कार्रवाई हेतु लाया गया ।
बरामद करने वाले टीम मे मोहन कुमार सिंह वन सुरक्षा अधिकारी अमर, राजेश यादव, अनिल साहनी, उपस्थित रहें।