जगपुर बीट में अवैध कटान जोरों पर सैकड़ों गिराट पेड़ों पर चला आरों का कहर
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले पकड़ी वन रेंज के जगपुर बीट में इन दिनों अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के अंदर स्थित दर्जनों स्थानों पर गिराट प्रजाति के पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित वनकर्मियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
सूत्रों के अनुसार जगपुर बीट के विभिन्न हिस्सों में गिराट पेड़ों को माफियाओं द्वारा काटा जा चुका है। यही नहीं, कटान के बाद लकड़ियों को देर रात माफिया अपने संसाधनों के जरिए बाहर भेजने की भी सूचना मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर कभी-कभार तो पहुंचती है, परंतु कार्रवाई का परिणाम शून्य दिखाई देता है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाने की बात तो की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर उसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब वन विभाग की लापरवाही या मिली-भगत के बिना संभव नहीं है। यदि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सचेत रहते तो इतनी बड़ी संख्या में गिराट पेड़ों की कटान संभव ही नहीं होती।वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जगपुर बीट में जारी इस अवैध कटान माफिया नेटवर्क पर शीघ्र रोक लगाई जाए और दोषी अधिकारियों तथा माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस संदर्भ में जब प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सर्वे से बात की गई तो उन्होंने कहा मामले की जानकारी नहीं मिली है। जगपुर बीट में कटान की सूचना पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में कटान रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
