December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हरे पेड़ो के सीने पर वन माफिया चला रहे आरा

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज में अवैध खैर कटान नहीं रुक रहा है, काफी समय से खैर प्रजाति के पेड़ का परमिट नहीं बन रहा था परंतु इस समय बड़े पैमाने पर परमिट बनना शुरू हो गया है जिसका आलम यह है कि ठेकेदारों द्वारा कुछ पेड़ों का परमिट बनवाकर उसी के आंड में बिना परमिट के भारी पैमाने पर खैर का पेड़ काटा जा रहा है इतना ही नहीं पास में जंगल है जहां से जंगली लकड़ी भी लाकर परमिट में मिला दिया जाता है अभी हाल ही में एक पिकअप जंगली खैर की लकड़ी बरामद किया गया है। कुछ लोगों ने नाम न छापने के सर्त पर बताया कि वन तथा पुलिस विभाग की मिली भगत से अवैध पेड़ कट रहा है शिकायत करने पर वन विभाग द्वारा फर्जी केस काट कर फंसा दिया जाता है।जिसके कारण शिकायत करने की हिम्मत नहीं होती है वन विभाग द्वारा हल्का केस काटकर फिर ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया जाता है जिससे ठेकेदारों के लिए अवैध कटान करना और आसान हो जाता है। इस संबंध में रेंजर बनकटवा सत्रोहन लाल ने बताया कि अवैध पेड़ कटान करने वालों के खिलाफ अभियान लगाकर कार्रवाई की जाती है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाती है।