Thursday, October 30, 2025
HomeNewsbeatफोरमैन और ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई

फोरमैन और ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

गांगकिशोर गांव के पास गुरुवार को दबंगों ने फोरमैन और ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामूली वाहन टक्कर के विवाद में हुई यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हरदियां निवासी सत्यजीत सिंह ने सिकंदरपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी का फोरमैन हरप्रीत सिंह (निवासी घनीबाल, जिला पियाला, पंजाब) और ड्राइवर रोहित राजभर (निवासी भेलारा, जिला सुल्तानपुर) मोटरसाइकिल से सिकंदरपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से हल्की टक्कर होने के बाद भी दोनों आगे बढ़ गए। इसी बीच गांगकिशोर गांव के सामने कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और यह कहते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया कि “मेरे रिश्तेदार की गाड़ी को कैसे टक्कर मारी।” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने दोनों को जमीन पर गिराकर बर्बर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित पक्ष ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments