
सुरक्षा में बड़ी चूक बिना बीजा विदेशी महिला भारत सीमा में घुसी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व थाना भी है फिर भी आने जाने वालों की आईडी कार्ड चेकिंग भी किया जाता है फिर एक मामला इस तरह आया है,एएसआईजीडी अरूप दोवारे एसएसबी 42 बटालियन की टीम द्वारा नेपाल बार्डर स्थित रूपईडीहा चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान एक बौधिष्ट की तरह दिखने वाली महिला जो लाल व पीले रंग का कपड़ा पहने हुई थी उसके पास एक नीले रंग का झोला भी था जिसे रोका गया तो उसने अपना पासपोर्ट दिखाया जिस पर उसका नाम ली जिन मेयी पुत्री ली यू हाई उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सेमडांग प्रदेश राष्ट्र चीन अंकित था, एएसआई द्वारा अपने उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया और उनके सहायक कमाण्डेन्ट वासुकी नाथ पाण्डेय द्वारा पूछताछ किया गया लेकिन भाषा समझ में नहीं आ रही थी उनके द्वारा थाना रूपईडीहा में मौजूद अभिसूचना ईकाई के अधिकारी (रा,आईबी, एलआईयू, इमीग्रेशन आदि) को सूचित किया गया।
ईकाइयाँ उपस्थित आकर चाईनीज महिला से द्विभाषीय के माध्यम से पूछताछ किये पासपोर्ट में भारत देश में रहने का वीजा मौजूद नहीं था जो अभियुक्ता द्वारा 14(a) विदेशी अधिनियम 1946 का दण्डनीय अपराध था, एसएसबी टीम द्वारा एक फर्द व विदेशी महिला के सामान सर्वमोहर थाना स्थानीय पर दिया फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 417/2023 धारा 14(a) विदेशी अधिनियम 1946 अंकित करते हुए विवेचना उ0नि0 विजय कुमार द्वारा की जा रही है विदेशी महिला ली जिन मेयी पुत्री ली यू हाई उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सेमडांग प्रदेश राष्ट्र चीन को वन स्टाप सेन्टर भेज दिया गया है विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।