
पंजाब निर्मित है विदेशी शराब
लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। यूपी बिहार के बॉर्डर पर स्थित लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बॉर्डर पर रविवार को एक ट्रक से 90 पेटी मैकडावेल ब्रांड की विदेशी शराब पकड़ी गई। पकड़ी गई शराब की बाजार में 6 लाख कीमत आंकी जा रही है। आश्चर्य है कि पुलिस टीम की आंख में धूल झोंककर शराब तस्कर फरार हो गया। स्थानीय लोग इसे कुछ सिपाहियों की मिलीभगत का परिणाम बता रहे हैं।रविवार को सुबह लार की तरफ से यूपी 14 एच टी 3047 नंबर की डीसीएम ट्रक बिहार की तरफ जाते मेहरौना में चेक की गई। इस दौरान उसमें पेप्सी के गत्तों के नीचे छिपा कर के रखी गई 90 पेटी मेकडावल ब्रांड की शराब बरामद हुई । चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह अपने हमराहियों हेड कांस्टेबिल इश्तिहार अहमद, विजय प्रताप, सर्वेश, रविंद्र व राजन सिंह के साथ नियमित चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक रोका गया। ट्रक में ऊपर पेप्सी की बोतलें गत्तों में बंद थी । चेक कर रहे है सुरक्षाकर्मियों को जब संदेह हुआ तो पेप्सी के गत्तों को हटाकर नीचे तलाश की गई तो विदेशी शराब पाई गई। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है। इस संबंध में चौकाने वाली बात यह है की मौके से चालक खिसक गया। बरामद शराब को पुलिस ने ट्रक सहित थाने में लाकर जमा कर दिया है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया की ट्रक के नंबर के आधार पर चालक और शराब तस्कर का पता लगाया जा रहा है। उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस प्रकरण में सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध लग रही है मेहरौना बार्डर पर शराब लदे ट्रक के मामले में चेक पोस्ट पर तैनात सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध है। स्थानीय लोगों के अनुसार चालक से कुछ सिपाही बात करते देखे गए, और थोड़ी देर में वह एक बोतल में पानी लेकर शौच के बहाने खिसक लिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि मेहरौना चौकी पर तैनात सिपाहियों की मिली भगत से ही क्षेत्र में कई जगह शराब बनाई व बेची जाती है।शराब लदे ट्रक के चालक के मौके से गिरफ्तार न करने की शिकायत पर सलेमपुर के सी ओ देव आनंद ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम