गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा राजघाट राप्ती नदी के तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की अंत्येष्टि स्थल पर राप्ती नदी के तट पर नगर निगम द्वारा कुल 10 अंत्येष्टि स्थल व प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित 02 शवदाह संयंत्र तथा 01 प्रदूषण मुक्त गैस आधारित 01 शवदाह संयंत्र बना हुआ है। अंत्येष्टि स्थल पर कई जगह टाइल्स व सीढ़ियां टूट गयी, जिसे ठीक कराने एवम सबमर्सिबल पम्प को ठीक करने हेतु अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि अगले 06 माह तक लकड़ी एवम गैस आधारित शवदाह संयंत्र में अंतिम संस्कार कराने पर कोई शुल्क नही देना होगा। केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर अंतिम संस्कार कराया जा सकेगा।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता नर्वदेश्वर पांडेय, अवर अभियंता अवनीश भारती एवम ग्रीन रेवोल्यूशन फाउंडेशन के मालिक संजीव साहनी आदि उपस्थित थे।
More Stories
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत