Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपति की लंबी आयु के लिएसुहागिनों ने रखा करवा चौथ व्रत

पति की लंबी आयु के लिएसुहागिनों ने रखा करवा चौथ व्रत

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)l पयागपुर करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार करने का विधान है। इसलिए सुहागिन महिलाएं इस दिन सुहाग की चीजें किसी को भी न दें और न ही किसी से सिंदूर लेकर अपनी मांग में लगाएं। इससे आपका वैवाहिक जीवन कष्टों से भर जाएगा। और रिश्तों में दरार आने लगेगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर इस दिन सुहाग की कोई वस्तु खराब हो जाए या टूट जाए, तो उसे फेंके नहीं बल्कि संभाल कर रख लें ।या फिर इसे बहते हुए जल में प्रवाहित करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवाचौथ के दिन भूलकर भी सुहागिन महिलाएं सफेद रंग की चीजें यानि कि चावल, दही, दूध, सफेद रंग की मिठाई या फिर सफेद रंग का कपड़ा किसी को न दें। क्योंकि इस दिन इन चीजों का दान अशुभ माना गया है। आपको बता दें कि सफेद रंग चंद्रमा का कारक माना जाता है। ऐसे में करवाचौथ पर इन चीजों का दान करने से आपको पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है। और दांपत्य जीवन इस दिन मिलने वाली खुशियों व आशीर्वाद से वंचित रह जाता है। इसी क्रम में पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र पहलवारा, सेमरियावां, बड़कागांव , पिपरा पदारथ, परसिया दपौली तथा नगर पंचायत पयागपुर में आज सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख रही हैं जिससे उनका सुहाग बना रहे और उनका पति लंबे समय तक जीवित रहे | इस दिन सुहागिन औरतें पूरे श्रृंगार के साथ रात में चंद्रमा की उजियाले में चलनी के माध्यम से अपने पति का चेहरा देखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं | तत्पश्चात पति अपने हाथों से पत्नी को मीठा खिला कर जलपान कराकर व्रत को पूर्ण किया जाता है | इसलिए आज करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाएं सुबह से ही तैयारियां कर रही हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments