
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, मुख्य अतिथि रहीं
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के 148वें कोर्स का दीक्षांत समारोह गुरुवार, 29 मई 2025 को ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में 17 महिला कैडेटों सहित कुल 339 कैडेटों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से स्नातक उपाधियां प्रदान की गईं। यह पहला अवसर था जब महिला कैडेटों को एनडीए से स्नातक की उपाधि मिली।
दीक्षांत समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. पूनम टंडन ने सभी कैडेटों को बधाई दी और कहा, “यह जानकर गर्व होता है कि एनडीए ने अब तक 40,000 से अधिक अधिकारी देश को दिए है। जिन्होंने युद्ध और शांति दोनों काल में भारत का गौरव बढ़ाया है। आज इन नवनिर्मित अधिकारियों को उपाधियाँ प्रदान कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।”
उन्होंने कहा, “महिला कैडेटों का यह पहला बैच न केवल एनडीए के इतिहास में बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में एक मील का पत्थर है। आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्कृष्टता और सेवा की भावना का कोई लिंग नहीं होता।”
इस अवसर पर कुल 339 कैडेटों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 84 को बीएससी, 85 को कंप्यूटर साइंस, 59 को बीए और 111 कैडेटों को बीटेक की उपाधियाँ दी गईं।
एनडीए के कमांडेंट वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने महिला कैडेटों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि वे भविष्य में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करेंगी।
समारोह के अंत में प्रो. टंडन ने महिला कैडेटों को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा, “आपकी यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं है, यह पूरे देश की युवा बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आप बदलाव, साहस और क्षमता की प्रतीक हैं।”
More Stories
कुल्लू में भारी बारिश का कहर, भूतनाथ पुल के पास सड़क ध्वस्त, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई
दीक्षोत्सव-25: भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न