Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोक कल्याण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ने हनुमान मंदिर में की पूजा...

लोक कल्याण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगरपालिका अध्यक्ष ने लोक कल्याण के लिए पचौहा स्थित हनुमानजी की मंदिर में पूजा अर्चना कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने हनुमान चालीसा के एक संदेश संकट ते हनुमान छुडावै.. मन क्रम बचन ध्यान जो लावै, सभी को दें शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस दिन महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
धर्म में चैत्र माह को 12 महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में हिंदू नववर्ष, एकादशी, प्रदोष समेत चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े पर्व मनाएं जाते हैं, परंतु चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि हनुमान जी की पूजा-अर्चना को समर्पित है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक चैत्र महीने की पूर्णिमा को बजरंगबली का जन्म हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है।शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त हैं और वह वर्तमान में भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं। यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है पचौहा हनुमान मंदिर पर विशेष आयोजन किया गया था, यहां पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने नगर की कामना हेतु पूजा अर्चना कर भक्तों में प्रसाद वितरित किए गए। प्राचीन हनुमान मंदिर दक्षिणी मुखी कुटी घाट पर भी सुंदरकांड पाठ किया गया, हनुमानगढ़ी, प्राचीन हनुमानजी का मंदिर केवटलिया एवं नीलकंठ मंदिर सहित ग्रामीण एवं नगर के विभिन्न स्थानों पर हर्ष उल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया।
इस दौरान भाजपा नेता श्याम सुंदर जायसवाल, रतन वर्मा, अनमोल मिश्र, मनोज गुप्त सहित अन्य भक्तों ने प्रसाद ग्रहणकिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments