Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatददरी मेला में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

ददरी मेला में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न


बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ददरी मेला के अंतर्गत आयोजित खेल कार्यक्रम में आज फुटबॉल महिला वर्ग और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधानसभा सदस्य श्री रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि द्वारा मैच का शुभारंभ किया गया।
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के परिणाम महिला वर्ग में आयोजित रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम बलिया की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। सोनडीह टीम, बलिया उपविजेता रही। स्टेडियम टीम की ओर से एशियन गेम्स फुटबॉलर प्रिय सिंह ने भी हिस्सा लिया, जिससे प्रतियोगिता में उत्साह और बढ़ गया।
पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता
पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है। ददरी मेला के इस खेल आयोजन ने प्रतिभा और खेल भावना दोनों को मंच प्रदान किया तथा स्थानीय खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments