
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जनपद देवरिया में पुलिस प्रशासन ने आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से “ऑपरेशन सेफ स्ट्रीट” अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सायं 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक विशेष पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया।अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की छोटी-छोटी टोलियों ने समन्वित रूप से प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, पार्कों, विद्यालयों, छात्रावासों, मोहल्लों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर गश्त की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आमजन, दुकानदारों और व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को भी सुना।पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए सख्ती दिखाई। शराब की दुकानों के आसपास निगरानी बढ़ाई गई और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए लोगों पर विधिक कार्रवाई की गई।अभियान के आंकड़े बताते हैं कि जनपद में कुल 61 स्थानों पर पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान खुले में शराब पीने वाले 409 व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिनमें से 114 लोगों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने वाले 146 वाहनों का एम.वी. एक्ट के तहत चालान किया गया। वहीं, 417 लोगों को चेतावनी दी गई कि वे भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें।देवरिया पुलिस का यह अभियान जनता में सुरक्षा का विश्वास जगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
More Stories
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच